Monday , October 28 2024

तीन घंटे तक ठप रहने के बाद शुरू हुई ई-टिकट की बुकिंग

यदि आप भी IRCTC की साइट से टिकट बुक कर रहे हैं और आपको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो घबराइए मत, क्योंकि आप अकेले नहीं हैं। IRCTC की वेबसाइट ही डाउन है जिसके कारण ई-टिकट की बुकिंग नहीं हो रही है। इसकी जानकारी खुद IRCTC ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी है।

IRCTC ने कहा है कि किसी टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से ई-टिकट की बुकिंग अस्थायी रूप से प्रभावित हुई है। टेक्निकल टीम इसके लिए काम कर रही है। जल्द ही बुकिंग की सेवा शुरू हो जाएगी। कई यूजर्स ने भी दावा किया है कि वे तत्काल या जेनरल किसी भी तरीके से टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं।

कई यूजर्स ने लॉगिन ना होने की शिकायत की है। यह दिक्कत आईआरसीटीसी की साइट और एप दोनों में आ रही है। कई यूजर्स ने एप के साथ 502 बैड गेटवे एरर की भी शिकायत की है। यूजर्स को डाउनटाइम का मैसेज मिल रहा है जबकि आईआरसीटीसी का टाउन टाइम रात में 11 बजे से होता है। कई लोगों के पेमेंट भी फंस गए हैं। उनके अकाउंट से पैसे कट गए हैं, लेकिन बुकिंग हिस्ट्री नहीं दिख रही है।

Check Also

UP में अब दुकान-रेस्टोरेंट पर लिखना होगा असली मालिक का नाम, CCTV-मास्क भी जरूरी; जानें नई गाइडलाइंस

UP Food Shops New Guidelines: उत्तर प्रदेश सरकार ने खाने-पीने की दुकानों, रेस्टोरेंट्स आदि को …