जैतपुरा थाना क्षेत्र के आजाद पार्क इलाके में रविवार सुबह नगर निगम से अनुबंधित वेस्ट सॉल्यूशन कंपनी की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के नीचे आने से मदनलाल (60) की मौत हो गई। हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने जब गाड़ी चालक को पकड़ने की कोशिश की तो वह फरार हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जानकारी पाकर इंस्पेक्टर जैतपुरा अश्वनी चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया। इसके बाद मदनलाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी निरीक्षक जैतपुरा अश्विनी चतुर्वेदी ने बताया कि दुर्घटना करने वाली गाड़ी को कब्जे में लिया गया है और संबंधित कंपनी के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया है। जिसके बाद ड्राइवर को चिन्हित कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
सुबह के वक्त आजाद पार्क क्षेत्र में रहने वाले मदनलाल घर का सामान लेने के लिए निकले थे। वापस आते वक्त आजाद पार्क के पास स्थित नगर निगम की सफाई चौकी के पास कूड़ा उठाने के लिए नगर निगम से अनुबंधित वेस्ट सॉल्यूशन कंपनी के गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी बैक कर रहा था। इस दौरान धक्का लगने से मदनलाल सड़क पर गिर गए और गाड़ी उनके ऊपर चढ़ गई। जब लोगों ने शोर मचाया तो भागने के चक्कर में ड्राइवर ने गाड़ी आगे बढ़ा दी। गाड़ी का पिछला पहिया मदनलाल की गर्दन पर चढ़ कर पार हो गया। परिजन और इलाकाई लोग मदनलाल को मंडलीय अस्पताल ले गए। जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना के बाद वेस्ट सॉल्यूशन कंपनी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जैतपुरा पुलिस दुर्घटना करने वाली गाड़ी को कब्जे में लेकर ड्राइवर का नाम पता मालूम कर रही है।