Tuesday , September 17 2024

लुधियाना: करवाचौथ पर रिटायर्ड जिला अटॉर्नी ने किया पत्नी का कत्ल

लुधियाना के पास गुरुदेव नगर में रहने वाले रिटायर्ड जिला अटॉर्नी ने करवाचौथ के दिन तेजधार हथियार से अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी बुजुर्ग ने पत्नी की हत्या के बाद इसके बारे में पटियाला में रह रहे अपने बेटे को खुद सूचना दी।

सूचना मिलने के बाद बेटा तत्काल घर पहुंचा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने जांच के बाद बुजुर्ग महिला मनजीत कौर (80) का शव कब्जे में लेकर आरोपी हरचरण सिंह (85) के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

हरचरण सिंह अपनी पत्नी मनजीत कौर के साथ गुरुदेव नगर स्थित घर में अकेले रहते थे, जबकि उनका बेटा पटियाला में ही कारोबार करता और वहीं रहता है। बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर को हरचरण सिंह और मनजीत कौर के बीच में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आए हरचरण सिंह ने तेजधार हथियार उठाकर अपनी पत्नी के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Check Also

पंजाब: कनाडा में विद्यार्थी अब 40 नहीं 20 घंटे प्रति सप्ताह ही कर पाएंगे काम

कनाडा गए छात्र अब फुल टाइम वर्क नहीं कर पाएंगे। कोरोना के कारण प्रति सप्ताह …