Friday , October 25 2024

सूचनाओं के आदान-प्रदान से बना नेटवर्क लगाएगा तस्करी पर लगाम- डीआरआई

राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) के प्रधान महानिदेशक एमके सिंह ने बुधवार को कहा कि देशों के बीच सूचना के आदान-प्रदान से बनने वाला नेटवर्क तस्करी और गैरकानूनी कारोबार के अंतरराष्ट्रीय आपराधिक नेटवर्क से लड़ने का एकमात्र स्थाई उपाय है। प्रवर्तन मामलों में सहयोग पर आयोजित डीआरआई के तीन दिन के सम्मेलन के अंत में 40 से अधिक देशों के अधिकारियों ने सीमा पार अपराधों के खिलाफ लड़ाई में वैश्विक सहयोग को मजबूत करने का संकल्प लिया। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इसमें शामिल सभी लोगों ने खुफिया जानकारी को समय पर साझा करने की अहमियत पर आम सहमति जताई। इसमें सीमा-शुल्क प्रशासन और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के बीच एक मजबूत नेटवर्क बनाने पर जोर दिया गया।

वित्त मंत्रालय ने क्या कुछ कहा?

मंत्रालय ने कहा कि सम्मेलन में इन अपराधों के खिलाफ प्रवर्तन की दिशा में अधिक सहयोग के लिए संबंधित स्थानीय कानूनों के अधीन मौजूदा द्विपक्षीय और बहुपक्षीय व्यवस्था का फायदा उठाने की जरूरत पर बल दिया गया। इस दौरान डीआरआई के प्रधान महानिदेशक ने कहा कि सूचना के आदान-प्रदान और जांच में सहयोग से नेटवर्क प्रवर्तन कार्यों को मजबूत करेगा और अंतरराष्ट्रीय आपराधिक नेटवर्क से लड़ने के लिए यह एकमात्र स्थाई उपाय है। सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय और संगठित अपराधों के खिलाफ लड़ाई में अंतरराष्ट्रीय सहयोग पाने के लिए मौजूदा व्यवस्था का इस्तेमाल करने का आग्रह किया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को सम्मेलन का उद्घाटन किया था।

Check Also

UP में अब दुकान-रेस्टोरेंट पर लिखना होगा असली मालिक का नाम, CCTV-मास्क भी जरूरी; जानें नई गाइडलाइंस

UP Food Shops New Guidelines: उत्तर प्रदेश सरकार ने खाने-पीने की दुकानों, रेस्टोरेंट्स आदि को …