Thursday , October 24 2024

हमास के ठिकानों पर इरजरायली छापा

इजरायल और हमास के बीच बीते कई दिनों से भीषण युद्ध जारी है। इस युद्ध में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइल के आर्मी रेडियो के अनुसार गुरुवार को उत्तरी गाजा पट्टी से हटने से पहले इजरायली ग्राउंड फोर्सेस ने हमास के कई ठिकानों पर हमला किया।

सेना द्वारा जारी रात भर की कार्रवाई के वीडियो में बख्तरबंद वाहनों को रेतीले सीमा क्षेत्र से आगे बढ़ते हुए देखा जा सकता है।

वीडियो में एक बुलडोजर को एक ऊंचे हिस्से को गिराते हुए भी देखा जा सकता है। इस दौरान टैंक गोले दाग रहे हैं, और क्षतिग्रस्त इमारतों के पास या उनके बीच विस्फोट होते देखा जा सकता है।

ऑनलाइन पोस्ट किए गए सैन्य बयान में कहा गया कि घुसपैठ “लड़ाई के अगले चरण की तैयारी के लिए” की गई थी, यह बड़े पैमाने पर आक्रमण का एक संभावित संदर्भ था।

सैन्य बयान में कहा गया, सैनिक इलाके से बाहर निकल गए हैं और इजरायली क्षेत्र में लौट आए हैं।

हमास के बंदूकधारियों द्वारा 7 अक्टूबर को सीमा पार से की गई हिंसा के कारण शुरू हुआ युद्ध अपने तीसरे सप्ताह में प्रवेश कर चुका है, जिसके बाद इजरायल ने रविवार को स्थानीय स्तर पर जमीनी घुसपैठ शुरू कर दी है।

Check Also

UP में अब दुकान-रेस्टोरेंट पर लिखना होगा असली मालिक का नाम, CCTV-मास्क भी जरूरी; जानें नई गाइडलाइंस

UP Food Shops New Guidelines: उत्तर प्रदेश सरकार ने खाने-पीने की दुकानों, रेस्टोरेंट्स आदि को …