Tuesday , September 17 2024

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023: हार्दिक की इंजरी से बिगड़ गया कॉम्बिनेशन

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से भिड़ना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला धर्मशाला में खेला जाना है। हार्दिक पांड्या इंजरी के चलते इस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। हार्दिक के बाहर होने से टीम इंडिया का संतुलन पूरी तरह से बिगड़ गया है और इस बात को हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी स्वीकार किया है। रविवार को भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से भिड़ना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला धर्मशाला में खेला जाना है। हार्दिक पांड्या इंजरी के चलते इस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। हार्दिक के बाहर होने से टीम इंडिया का संतुलन पूरी तरह से बिगड़ गया है और इस बात को हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी स्वीकार किया है। द्रविड़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं।

सूर्या भी हुए चोटिल हार्दिक पांड्या तो इंजरी के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच मिस करेंगे ही, इसके साथ ही अब सूर्यकुमार यादव भी बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं। सूर्या को दर्द की वजह से मैदान तक छोड़कर जाना पड़ा। सूर्या मैच तक फिट हो पाएंगे या नहीं, यह भी कहना काफी मुश्किल है। प्रैक्टिस के दौरान गेंद भारतीय बल्लेबाज के दाएं हाथ के कलाई पर आकर लगी, जिसके बाद वह काफी दर्द में दिखाई दिए। 

Check Also

टीम इंडिया के चैंपियन बनते ही ‘हिटमैन’ ने अपने नाम किए ये 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 17 साल से चले आ रहे टी20 …