Monday , September 16 2024

अक्टूबर से दिसंबर तक चलेंगी 34 फेस्टिवल ट्रेनें

त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। इस सीजन में घर जाने के लिए लोगों को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े इसको लेकर रेलवे ने तैयारियां कर ली हैं। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बुधवार से 34 विशेष ट्रेनें शुरू की हैं। ये विशेष ट्रेनें 18 अक्टूबर से 11 दिसंबर के बीच 377 यात्राएं करेंगी।
रेलवे ने अपने गृह गंतव्यों की यात्रा करने की योजना बना रहे यात्रियों की त्योहारी भीड़ को कम करने के लिए बुधवार से 34 विशेष ट्रेनें शुरू की हैं। अब, उत्तरी क्षेत्र में यात्रा करने वाले यात्री बिना किसी चिंता के अपने गंतव्य तक जा सकते हैं।
भारतीय रेलवे के अनुसार, विशेष ट्रेनें 18 अक्टूबर से 11 दिसंबर के बीच 377 यात्राएं करेंगी। जिसमें से 351 यात्राएं देश के पूर्वी हिस्से की ओर होंगी और 26 यात्राएं उत्तरी क्षेत्र की ओर होंगी।
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, इन 34 ट्रेनों के अलावा मौजूदा 69 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे और त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की आवाजाही में वृद्धि को देखते हुए उत्तर रेलवे कुल मिलाकर 5.5 लाख अतिरिक्त बर्थ और सीटें बनाएगा।
यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनों का विवरण पूछताछ कार्यालयों से उपलब्ध होगा। चौधरी के मुताबिक इस दौरान बढ़ी मांग को देखते हुए अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं।

विशेष ट्रेनें चलाने के अलावा, बुकिंग काउंटरों पर लंबी कतारों से बचने के लिए विशेष टिकट काउंटर्स और सभी मौजूदा टिकट काउंटरों को चालू किया जाएगा। जिससे टिकट काउंटर पर कम से कम भीड़ हो।

उपर्युक्त ट्रेनों के अलावा, भारतीय रेलवे ने विशेष रूप से छठ पूजा त्योहार के लिए दिल्ली से बिहार तक पटना, गया और जयनगर को जोड़ने वाली विशेष ट्रेनों की शुरुआत की भी घोषणा की है।

दिल्ली/पटना/गया ट्रेनों का पूरा शेड्यूल
पटना-आनंद विहार टर्मिनल (03255/03256): एक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 23 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच प्रत्येक बुधवार और रविवार को रात 10:20 बजे पटना से रवाना होगी।

वापसी यात्रा पर, यह 24 नवंबर से 11 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को रात 11:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी।

पटना-आनंद विहार टर्मिनल (02391/02392): एक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 25 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच प्रत्येक शनिवार को रात 10:20 बजे पटना से रवाना होगी।

वापसी यात्रा पर, यह 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को रात 11:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करेगी।

गया-आनंद विहार टर्मिनल (03635/03636): एक विशेष सुपरफास्ट ट्रेन 20 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दोपहर 2:15 बजे गया से अपनी यात्रा शुरू करेगी।

वापसी में यह 21 नवंबर से 9 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 7:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी।

जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल (05557/05558): एक विशेष ट्रेन 21 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार को सुबह 6:00 बजे जयनगर से अपनी यात्रा शुरू करेगी।

वापसी में यह 22 नवंबर से 6 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार को सुबह 7:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी।

Check Also

पंजाब: कनाडा में विद्यार्थी अब 40 नहीं 20 घंटे प्रति सप्ताह ही कर पाएंगे काम

कनाडा गए छात्र अब फुल टाइम वर्क नहीं कर पाएंगे। कोरोना के कारण प्रति सप्ताह …