Monday , September 16 2024

अभ्यर्थी ने कर ली आत्महत्या ,छात्रों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

टीएसपीएससी परीक्षा अधिसूचना के स्थगित होने के बाद अभ्यर्थी ने जिंदगी खत्म करने का निर्णय कर लिया। आत्महत्या की खबर पाकर कई छात्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे।

तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) के अभ्यर्थी ने टीएसपीएससी परीक्षा अधिसूचना के स्थगित होने के कारण अशोक नगर इलाके में आत्महत्या कर ली। अभ्यर्थी की पहचान प्रवलिका के तौर पर की गई है, उसने अपने होस्टल के कमरे में आत्महत्या की।

प्रवलिका टीएसपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वह इस बात से दुखी थी की वह अपने घरवालों के लिए कुछ भी नहीं पा रही है। इसी दौरान टीएसपीएससी परीक्षा अधिसूचना के स्थगित होने के बाद उसने अपनी जिंदगी खत्म करने का निर्णय कर लिया। आत्महत्या की खबर पाकर कई छात्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने पुलिस को भी शव ले जाने नहीं दिया।

जांच के दौरान पुलिस को सुसाइड नोट मिला, जिसमें वह अपने परिवार के लिए कुछ नहीं कर पाने की वजह से माफी मांग रही थी। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है। भाजपा सांसद के लक्ष्मण इस घटना से काफी नाराज हैं। उन्होंने इस घटना को दर्दनाक बताया है। भाजपा नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बार बार परीक्षा अधिसूचना के स्थगित होने के कारण अभ्यर्थी ने यह कदम उठाया है।

तेलंगाना राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और सचिव, टीएसपीएससी को इस घटना की विस्तृत जानकारी अगले 48 घंटों में देने का निर्देश दिया है। उन्होंने मृतक के परिवार के लिए अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।

Check Also

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस पर साधा निशाना…

कांग्रेस सरकार कर्नाटक में अधिक उपमुख्यमंत्रियों की नियुक्ति की मांग रही है। इस मांग पर …