Saturday , January 4 2025

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने ग्रामीण स्थानीय सरकार के तीनों स्तरों पर बहुमत हासिल किया

राज्य भर में हुई छिटपुट हिंसा के बाद, बंगाल के ग्रामीण चुनावों में टीएमसी ने 34,359 ग्राम पंचायत सीटों पर जीत हासिल कर ली है। अभी यह 752 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, भाजपा ने 9,545 सीटें जीती है और 180 सीटों पर आगे चल रही है।

जीत के बाद क्या बोलीं CM ममता

बता दें, ग्रामीण बंगाल में हर तरह से टीएमसी का कब्जा है। जीत के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘मैं टीएमसी के प्रति लोगों के प्यार, स्नेह और समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहती हूं। इस चुनाव ने साबित कर दिया है कि राज्य के लोगों के दिल में केवल टीएमसी ही रहती है।’ पंचायत चुनाव के लिए वोटों की गिनती मंगलवार सुबह से शुरू हुई है। 74,000 से अधिक सीटों में 63,229 ग्राम पंचायत सीटें, 9,730 पंचायत समिति सीटें और 928 जिला परिषद सीटें शामिल हैं।

Check Also

लहसुन कितने के भैया? Rahul Gandhi पहुंचे सब्जी मंडी; कई महिलाओं ने सुनाई आपबीती

Rahul Gandhi in Delhi Vegetable Market: दिल्ली में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही …