Wednesday , January 8 2025

बेटियां अपने पापा को अलग तरीके से विश कर सकती हैं, जानते हैं इनके बारे में…

बेटी के जीवन में पापा किसी हीरो से कम नहीं होते. ऐसे में फादर्स डे का दिन बेटियों के लिए बेहद ही खास और स्पेशन होता है. ऐसे में बेटियां अपने पापा को कुछ प्यार भरे संदेश भेज सकते हैं. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि बेटियों अपने पिता को किन संदेशों के माध्यम से विश कर सकती हैं. जानते हैं इसके बारे में…
  1. शादी से पहले जो साथ साथी बन कर पिता देता है, शादी के बाद वह साथी पति हो जाता है.
  2. जब बात साथी की हो,तो दुनिया से लड़ सकती है, अगर बात पिता की मान की हो, वो लड़की है कुछ भी कर सकती है.
  3. क्या यार, क्या यार की यारी, पिता का प्यार है सब पर भारी।
  4. पापा और बेटी में एक बात समान होती है, दोनों को अपनी गुड़िया बहुत प्यारी होती है.
  5. उस वक्त एक पिता की सारी तमन्नाएं पूरी हो जाती हैं, जब एक लड़की अपने ससुराल से हंसते हुए मायके आती है.
  6. पिता अपनी बेटी से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं क्योंकि बेटी, पिता को राजा मानती हैं और खुद को प्रिंसेस.
  7. खोजा जग सारा, खोजा सब संग साथ। नहीं पाया फिर कभी, सर पे पिता का हाथ.
  8. मुझे पापा से ज्यादा शाम अच्छी लगती हैं, क्योकि पापा तो सिर्फ खिलौने लाते हैं पर शाम तो पापा को लाती हैं.
  9. बेटा अंश है तो बेटी वंश है, बेटा आन है तो बेटी शान है.
  10. मां की परी और बाबा की लाडली, बेटी से पूछा कौन है तुम्हारी दुनिया, हंस कर बोली वह चरणों में है उनके, हमेशा जो कहते मुझे रानी बिटिया
 

Check Also

Winter Tips: सर्दियों में एनर्जी बढ़ाने वाले हैं ये 3 Foods, आलस्य से लेकर कई बीमारियां रहती हैं दूर

MahaKumbh 2025: 40 हजार रिचार्जेबल बल्बों से रोशन होगा मेला, बिजली पर 400 करोड़ खर्च …