यहां जानिए हेयरफॉल रोकने के लिए कुछ टिप्स-
बाल झड़ने की समस्या लोगों के बीच काफी आम होती जा रही है। हमें भी अपने आसपास ऐसे लोग मिल ही जाते हैं, जो तेजी से बाल गिरने की शिकायत करते हैं। कपड़े हों, बेडशीट या फिर कंघी हर तरफ बालों का नजर आना एक बुरे सपने की तरह हो सकता है, जिसे देखकर केवल डर लगता है।
अगर आपके साथ भी ऐसी परेशानी है या फिर आपके किसी जानने वाले को यह समस्या हो रही है, तो बालों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें। हालांकि, बाल झड़ने की परेशानी से जूझ रहा व्यक्ति इसे रोकने के लिए महंगे से महंगा तेल और हेयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करता है, इस उम्मीद में कि शायद इससे बाल गिरने कम हो जाएं और ऐसा न होने पर उनके हाथ केवल निराशा लगती है।
ऐसे में हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी इस परेशानी को कम करने में मदद कर सकते हैं। वह है ‘दालचीनी।’ एक अध्ययन में पाया गया कि दालचीनी में प्रोसायनिडिन नाम का एक कंपाउंड होता है, जो बालों की ग्रोथ से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा दालचीनी एंटीऑक्सिडेंट का भी एक बढ़िया स्रोत है, जो बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद करता है। इससे शरीर में ब्लड और ऑक्सीजन सर्कुलेशन को बढ़ावा मिलता है।