भारतीय शेयर बाजार में तेजी का क्रम जारी, आरबीआई के नीतिगत फैसले के बाद बाजार में तेजी देखने को मिली भारतीय शेयर बाजार में तेजी का क्रम जारी, आरबीआई के नीतिगत फैसले के बाद बाजार में तेजी देखने को मिली
भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को सकारात्मक नोट के साथ खुला। बाजार के दोनों मुख्य सूचकांक हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 85.64 अंक चढ़कर 63,228.60 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 25.55 अंक बढ़कर 18,751.95 पर पहुंच गया।
कौन-से हैं टॉप गेनर्स और लूजर्स?
सेंसेक्स पैक में एनटीपीसी, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, लार्सन एंड टुब्रो, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट तेजी के साथ खुले हैं। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और बजाज फाइनेंस के शेयर में दबाव के साथ खुले हैं।
दुनिया के बाजारों का हाल
एशियाई बाजार में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग गिरावट का साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं, बुधवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर गिरावट के साथ बंद हुए।
कल भी हरे अंक पर बंद हुआ बाजार
बुधवार को सेंसेक्स 350.08 अंक या 0.56 प्रतिशत चढ़कर 63,142.96 पर बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी 127.40 अंक या 0.68 प्रतिशत बढ़कर 18,726.40 पर बंद हुआ।
रुपये में आई गिरावट
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे गिरकर 82.59 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत गिरकर 76.76 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,382.57 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे।
आरबीआई की मौद्रिक नीति
भारतीय रिजर्व बैंक के तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति की बैठक आज खत्म हो गई है। इस बैठक में समिति ने फैसला लिया है कि इस बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होगा। इसका राहत लोन और ईएमआई पर देखने को मिलेगा।