Saturday , January 11 2025

आज हम आपको बताने जा रहे हैं रागी चीला के बारे में, चलिए जानते हैं इस डिश को तैयार करने की रेसिपी-

नाश्ते में हर रोज सुबह कुछ टेस्टी और हेल्दी डिश बनाना एक बहुत बड़ा चैलेंज है। अगर आप भी हर रोज पोहा, उपमा और या फिर बेसिक सा चीला खाकर थक गए हैं, तो परेशान न हों। हम आपको आज बताने जा रहे हैं रागी चीला के बारे में। चलिए जानते हैं इस डिश को तैयार करने की रेसिपी के बारे में। विधि : 1. एक बाउल में रागी का आटा, बेसन और दही मिलाएं। बैटर में सारी सब्जियां डालें। 2. काजू, मिर्च पाउडर, अदरक और स्वादानुसार नमक डालें। एक गाढ़ा, गांठ रहित घोल बनाने के लिए आवश्यकतानुसार पानी डालें। लगभग 20 मिनट के लिए ढककर रख दें। 3. एक नॉन-स्टिक तवा/पैन गरम करें और इसे घी से ग्रीस करें। ऊपर से 2 कडछी बैटर डालें और गोल आकार में फैलाएं। चीले की चारों तरफ और ऊपर से 1 छोटी चम्मच घी डालें। 4. ढककर लगभग 4-5 मिनट तक पकाएं। बाद में पलट कर दूसरी तरफ भी बिना ढके पकाएं। 5. केचप, हरी चटनी, नारियल चटनी या किसी अन्य सॉस के साथ गरमा गरम चीले का आनंद लें।

Check Also

HMPV वायरस कोरोना से कितना अलग? जानें किन लोगों को रहना चाहिए संभलकर

HMPV Causes: देश में इस वायरस के अबतक 6 मामले मिल चुके हैं, जिसके बाद …