Saturday , January 4 2025

उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट आया सामने

उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। केदारनाथ में बर्फबारी से लेकर बदरीनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री सहित चारों धामों पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को मौसम पर सतर्क रहने की जरूरत है। उत्तराखंड मौमस पूर्वानुमान में चार धाम यात्रा रूट पर अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। ऐसे में अब तीर्थ यात्रियों से अपील है कि चार धाम यात्रा रूट पर मौसम पर सतर्क रहें। 22 अप्रैल से गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर, यूपी, एमपी, राजस्थान सहित देश के कई राज्यों से तीर्थ यात्री उत्तराखंड चार धाम को पहुंच रहे हैं। खराब मौसम की वजह से तीर्थ यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केदारनाथ में बर्फबारी और चारों धामों में खराब मौसम से तीर्थ यात्रियों की मुश्किलें भी बढ़ गईं थीं। ऐसे में यात्रियों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। उत्तराखंड में 23 मई से फिर से मौसम बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग ने 23 और 24 तारीख के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दिन प्रदेशभर में बारिश ओलावृष्टि और 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से अंधड़ चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक 21 और 22 को मौसम सामान्य रहेगा पहाड़ी क्षेत्रों में उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली जिलों में कुछ-कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। वही, 23 और 24 तारीख को उत्तराखंड में मौसम खराब रहेगा। मौसम पूर्वानुमान में चेतावनी के बाद उत्तराखंड के सभी जिलों के डीएम, पुलिस कप्तान और आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट जारी किया गया है। चार धाम 25 मई तक नए पंजीकरण पर रोक उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को दर्शन के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। केदारनाथ के दर्शन के लिए नए पंजीकरणों पर 25 मई तक रोक लगा दी गई है। धाम में हो रही बर्फवारी और श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह फैसला लिया गया है। जिन श्रद्धालुओं ने 25 मई तक के लिए पंजीकरण कराए हैं, वे ही दर्शन कर सकेंगे। नए श्रद्धालु 26 मई से पंजीकरण करा सकेंगे। केदारनाथ में बर्फबारी के बीच श्रद्धालुओं ने किए थे दर्शन केदारनाथ धाम में मौसम का मिजाज पल पल बदलता रहता है। पिछले हफ्ते सुबह से लेकर दोपहर तक जहां धाम में धूप खिली हुई थी वहीं दोपहर बाद बर्फबारी हुई। आधे घण्टे तक हुई बर्फबारी के बीच भोले के जयकारों के साथ श्रद्धालु झूम उठे थे । बर्फबारी के बीच भी श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। जिसके बाद पुनः केदारनाथ धाम तेज धूप खिली रही। धाम में बर्फबारी के बाद ठंड थोड़ी और बढ़ गयी थी। दूसरी ओर, केदारनाथ धाम की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में लगातार उत्साह बना हुआ। बाबा के दर्शनों के लिए कड़ाके की ठंड में प्रातः चार बजे श्रद्धालु लाइन पर लगकर अपनी बारी का इंतज़ार करते हैं।रहे हैं। एसपी विशाखा भदाणे ने श्रद्धालुओं से मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार ही यात्रा करने की अपील की। देहरादून में फिर बढ़ा तापमान देहरादून में तापमान में फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शनिवार को देहरादून का तापमान 36.7 पंतनगर का 36.5 मुक्तेश्वर का 23.3 और नई टिहरी का 24.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में मैदानी इलाकों का तापमान 37 डिग्री तक पहुंच सकता हैं।

Check Also

UP में हाड़ कंपाने वाली सर्दी, बिहार में बर्फीली हवाओं ने किया नए साल का स्वागत, पढ़ें IMD का अपडेट

Weather Forecast: यूपी और बिहार में अगले कुछ दिनों में ठंड के तेवर और ज्यादा …