Saturday , May 11 2024

जंतर-मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए किसान हुए बेकाबू, पुलिस बैरिकेड्स तोड़ डाले

राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का आज 16वां दिन है। इस बीच पहलवानों के प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जंतर-मंतर पर पहुंचे सैकड़ों किसान आज बेकाबू हो गए और उन्होंने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ डाले। पहलवान यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर WFI अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, रविवार को खापों और किसानों द्वारा पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पर महापंचायत का आयोजित किया गया था। महापंचायत के माध्यम से किसानों ने दिल्ली पुलिस और सरकार को बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए 15 दिन का समय दिया है। बता दें कि, पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। उन्होंने डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों के आधार पर सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की थीं।

Check Also

दिल्ली: शेयर मार्केट से मोटी कमाई का लालच दे लोगों से करते ठगी

एक शख्स से इन लोगों ने करीब 8.80 लाख रुपये की ठगी की। पीड़ित की …