बिहार में 25 मई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए मंगलवार को सूचना का हुआ प्रकाशन
राज्य में 25 मई को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव के लिए मंगलवार को सूचना का प्रकाशन हो गया। चुनाव लड़ने वाले बुधवार से नौ मई तक पर्चा भर सकेंगे। नामांकन का समय 11 से चार बजे तक रहेगा। नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 10 से 12 मई के बीच होगी।
नाम वापसी की अंतिम तिथि 15 मई है। वहीं, मतदान की तिथि 25 मई है। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कराए जाएंगे। वहीं, मतगणना 27 मई को होगी। आयोग के अनुसार, मतगणना प्रखंड मुख्यालय में संपन्न कराए जाएंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पंच के कुल 3522 पदों के लिए चुनाव कराए जाएंगे। मतदान का समय सुबह सात से शाम पांच बजे तक रहेगा। मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी। आयोग के अनुसार, सर्वाधिक 225 पद सिवान जिले में रिक्त है।