Wednesday , January 8 2025

MS Dhoni ने आईपीएल से संन्यास की अटकलों से पर्दा उठा दिया ..

आईपीएल 2023 का 29वां मुकाबला शुक्रवार को चेपॉक में खेला गया। मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) से हुआ। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। जडेजा ने बेहतरीन गेंद की तो डेवोन कॉवने ने नाबाद अर्धशतक जड़ा। इस जीत के बाद धोनी ने आईपीएल से संन्यास की अटकलों को विराम लगा दिया। उन्होंने साफ कर दिया की यह आईपीएल उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है। मैच जीतने के बाद एमएस धोनी ने कहा, “यह मेरे करियर का लास्ट फेज है, इसका लुत्फ उठाते हुए मैं काफी खुश हूं। दो वर्ष के बाद फैन्स को मैदान पर आने का मौका मिला। प्रशंसकों ने हमें बहुत प्यार और आत्मीयता से नवाजा है। मुझे सुनने के लिए देर से स्टेडियम छोड़ते हैं।”

बेस्ट कैच का अवार्ड ना मिलने पर की शिकायत

धोनी ने आगे कहा, “बल्लेबाजी के अधिक अवसर नहीं मिले, लेकिन मुझे कोई शिकायत नहीं है। मैं ओस पड़ने को लेकर उतना आश्वस्त नहीं था और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेने से पहले दुविधा में था। हालांकि, गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।” विकेट के पीछे शानदार कैच पकड़ने पर कहा, “उन्होंने मुझे बेस्ट कैच का अवार्ड नहीं दिया। (मुस्कुराते हुए) मुझे लगा कि यह शानदार कैच है। बहुत समय पहले मुझे अभी भी एक मैच याद है- राहुल द्रविड़ कीपिंग कर रहे थे और उन्होंने ऐसा ही एक कैच पकड़ा। आप कितने भी बूढ़े क्यों न हो जाए पर इससे दूर नहीं हो सकते।”

Check Also

Vijay Hazare Trophy: 10 छक्कों के दम पर श्रेयस अय्यर ने जड़ा तूफानी शतक, इस टीम की कर दी हालत खराब

Vijay Hazare Trophy 2024: मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी तूफानी बैटिंग से कोहराम …