मणिपुर बीजेपी में असंतोष की अटकलों को सीएम बीरेन ने किया खारिज
मणिपुर बीजेपी में चल रहे सभी विवादों की अटकलों को मुख्यमंत्री नोंगथोम्बम बीरेन सिंह ने खारिज कर दिया है। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी में किसी भी तरह का संकट नहीं है। दरअसल हाल ही में तीन पदों के इस्तीफे के बाद मणिपुर में बैठक रखी गई थी।
इस बैठक के बाद सीएम बीरेन ने कहा की पार्टी में “सब कुछ ठीक” है। उन्होंने बताया कि एक मंत्री ने उनसे अनुपस्थिति की छुट्टी ली है जबकि अन्य तीन का दिल्ली में इलाज चल रहा है। इनके अलावा सभी लोग बैठक में शामिल हुए हैं।
दरअसल बीजेपी के पाओनम ब्रोजेन ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। पाओनम ब्रोजेन ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को दिए इस्तीफे में कहा, “मैं व्यक्तिगत कारण की वजह से मणिपुर डेवलपमेंट सोसाइटी इंफाल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं। कृपया इसे स्वीकार किया जाए।’