Saturday , January 11 2025

तुमकुर के हिरेहल्ली के पास एनएच-48 पर हुआ भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत

तुमकुर के हिरेहल्ली के पास एनएच-48 पर एक एसयूवी और एक निजी बस की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को तुमकुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मामला दर्ज किया गया है। इस घटना की जानकारी क्याथासंद्रा पुलिस ने दी है।
पुलिस ने बताया कि कार बेंगलुरु से तुमकुर जा रही थी और निजी बस सिरा से तुमकुर होते हुए बेंगलुरु की ओर जा रही थी। इसी दौरान दोनों के बीच टक्कर हो गई और कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को तुमकुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।क्याथासंद्रा थाने में मामला दर्ज किया गया है।  

Check Also

Indian Navy: हथियार और वॉरशिप बनाने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे रक्षा मंत्री, DRDO में कार्यक्रम

Defence Minister Rajnath Singh: दिल्ली के DRDO भवन में 30 दिसंबर को एक कार्यक्रम का …