Wednesday , January 8 2025

संसद से सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी वायनाड दौरे पर जाएंगे..

संसद से सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहला बार वायनाड दौरे पर जाएंगे। वायनाड में वे एक रैली को संबोधित करेंगे साथ ही रोड शो में शामिल होंगे। राहुल गांधी की 24 मार्च को संसद की सदस्यता रद्द हो चुकी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद से सदस्यता जाने के बाद 11 अप्रैल को पहली बार अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे। इस दौरान वे रोड शो करेंगे। इस दौरान कांग्रेस की ओर से शक्ति प्रदर्शन भी किया जा सकता है। वायनाड के कलपेट्टा में होने वाले स्वागत समारोह में एक विशाल जनसभा के साथ-साथ रोड शो का आयोजन किया जाएगा। इसमें राहुल गांधी पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं व यहां की जनता को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में एसआईसीसी सदस्य और केपीसीसी नेता भी शामिल होंगे।

दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल की रद्द हुई सदस्यता

मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 24 मार्च को संसद की सदस्यता रद्द हो चुकी है। ऐसे में अब केरल की वायनाड सीट पर जल्द ही उपचुनाव होने की संभावना है। बता दें, 23 मार्च को सूरत की एक निचली अदालत ने उन्हें बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी द्वारा दायर एक मामले में मोदी उपनाम को बदनाम करने को लेकर दोषी पाया था।  

Check Also

HMPV वायरस को लेकर अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री बोले- छत्तीसगढ़ में हालात ठीक और विभाग सतर्क, घबराने की जरूरत नहीं

Health Minister Meeting Regarding HMPV Virus: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य …