Wednesday , January 8 2025

मिजोरम के चम्फाई में भूकंप के झटके किए गए महसूस

मिजोरम के चम्फाई में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई। फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप सोमवार की सुबह 6 बजकर 16 मिनट पर आया।

अंडमान-निकोबार में भी भूकंप के झटके

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 9 और 10 अप्रैल की रात 2 बजकर 26 मिनट पर भूकंप (Earthquake in Nicobar Islands) के तेज झटके महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, निकोबार द्वीप के कैंपबेल बे में 32 किमी की गहराई पर रिक्टर पैमाने पर 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप से जान-माल के किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

तीन बार महसूस किए गए झटके

अंडमान- निकोबार द्वीप समूह में पिछले 24 घंटों के भीतर भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। पहले रविवार की दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई। इसके कुछ देर बाद दोबोरा से भूकंप के झटके लगे, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर पहले से ज्यादा रही।

Check Also

HMPV वायरस को लेकर अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री बोले- छत्तीसगढ़ में हालात ठीक और विभाग सतर्क, घबराने की जरूरत नहीं

Health Minister Meeting Regarding HMPV Virus: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य …