Thursday , January 9 2025

पाकिस्तान में लगातार बढ़ रहें घरेलू हिंसा के मामले, पढ़े पूरी खबर..

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति के समान, देश की महिलाओं को भेदभाव और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता है। देश में घरेलू हिंसा के मामलों में वृद्धि के कारण, कई लोगों ने अब ‘समाधान’ की मांग की है।

महिलाएं हिंसा के मामलों को सामने लाने से बच रही

न्यूज इंटरनेशनल के लिए एक राय में, स्तंभकार इमान उमर ने कहा कि पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि लिंग आधारित अपराधों  का मुकाबला करना उनकी पहली प्राथमिकता नहीं है, जो कि कानून का उल्लंघन करने वाले राजनेताओं के समर्थन में भड़कने वाले विरोध प्रदर्शनों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। घरेलू हिंसा मामले में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने से इंकार करना इस तथ्य को दिखाता है कि पाकिस्तान में महिलाएं अब दुर्व्यवहार और हिंसा के मामलों को सामने लाने से हिचक रही हैं। लेखक ने न्यूज इंटरनेशनल के लिए अपनी राय में लिखा है कि जो महिलाएं पुलिस को बुलाने के लिए मजबूत हैं, उन्हें दूर कर दिया जाता है और उनके दुर्व्यवहारियों के साथ संशोधन  करने के लिए कहा जाता है। स्तंभकार ने कहा कि उन्हें सूचित किया जाता है कि घटना एक व्यक्तिगत मामला है और पिटाई शादी का एक अनिवार्य पहलू है। द न्यूज इंटरनेशनल ने बताया कि घरेलू हिंसा पर एक नीति संक्षेप में, जिसे 7 मार्च, 2023 को पाकिस्तान के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NCHR) और संयुक्त राष्ट्र महिला द्वारा जारी किया गया था, इसमें यह पाया गया कि 90 प्रतिशत पाकिस्तानी महिलाओं ने अपने जीवन में कभी न कभी घरेलू शोषण  का अनुभव किया है।

Check Also

HMPV वायरस को लेकर अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री बोले- छत्तीसगढ़ में हालात ठीक और विभाग सतर्क, घबराने की जरूरत नहीं

Health Minister Meeting Regarding HMPV Virus: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य …