Monday , January 6 2025

मेहंदी लगाने के बाद बालों में इन तेलों से करें मसाज-

लंबे, घने, मजबूत और काले बाल अधिकतर सभी लोगों को अच्छे लगते है। लेकिन कई बार पोषक तत्वों की कमी, खराब लाइफस्टाइल और हार्मोन असंतुलन के कारण असमय सफेद बालों की समस्या शुरू हो जाती है। जिसको छिपाने के लिए अधिकतर लोग मेहंदी का इस्तेमाल करते है। मेहंदी बालों को, तो काला करती है। लेकिन कई बार इसके इस्तेमाल से बाल काफी ड्राई हो जाते हैं। कई लोग बालों की ड्राईनेस दूर करने के लिए कई तरह के सीरम, कंडिशनर और शैंपू आदि का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनका  इस्तेमाल करने से कई बार मन मुताबिक रिजल्ट नहीं मिलता है। ऐसे में बालों को ड्राईनेस से बचाने और बालों को लंबे समय तक काला रखने के लिए इन तेलों से बालों की मसाज कर सकते हैं। ये तेल लगाने से बाल सिल्की और स्मूद हो जाएंगे और मेहंदी भी लंबे समय तक बालों पर टिकेगी। आइए जानते हैं मेहंदी लगाने के बाद बालों में कौन सा तेल लगाएं?

सरसों का तेल

सरसों का तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से बालों की ड्राईनेस दूर होने के साथ बाल मजबूत और घने भी बनते है। सरसों का तेल लगाने से स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है और बाल भी तेजी से बढ़ते हैं। सरसों का तेल बालों को काला रखने में मदद करता है।

नारियल का तेल

नारियल का तेल बालों की कई समस्याओं को आसानी से दूर करता हैं। मेहंदी के बाद इसका इस्तेमाल करने से बालों को पोषण मिलता है और ड्राईनेस भी दूर होती हैं। इसमें पाए जाने वाले विटामिन्स और मिनरल्स बालों में अच्छे से चले जाते हैं। जिस कारण इसे लगाने से बाल झड़ने की समस्या भी दूर होती हैं।

आर्गन ऑयल

आर्गन ऑयल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। मेहंदी लगाने के बाद इस तेल को आसानी से लगाया जा सकता है। इसको लगाने से मॉइस्चराइज होते हैं और बाल यूवी किरणों के हानिकारक प्रभाव से भी बचते हैं। मेहंदी के बाद इसे लगाने से बाल मुलायम और चमकादर बनते हैं।

बादाम का तेल

बादाम का तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद विटामिन ई बालों को झड़ने से रोकता है और बालों को घना बनाता है। मेहंदी लगाने के बाद बादाम का तेल लगाने से बालों को पोषण मिलता है और वह चमकदार भी बनते हैं।

ऑलिव ऑयल

बालों के लिए ऑलिव ऑयल बहुत फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से बालों को पोषण मिलता है और बाल चमकदार भी बनते हैं। ऑलिव बालों में लगाने से बाल तेजी से बड़े भी होते है और बाल मजबूत बनते हैं। ऑलिव ऑयल विटामिन ई से भरपूर होता है, जो बालों को कई फायदे देता है। मेहंदी लगाने के बाद बालों में इन तेलों को लगाया जा सकता है। लेकिन ध्यान रखें बालों पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

Check Also

आपके लिए कितना खतरनाक है Smartphone? जानें सोते समय फोन कहां रखना सही

Smartphone Side Effects: फोन का इस्तेमाल करते-करते अगर आप भी सो जाते हैं तो सावधान …