Wednesday , January 8 2025

आज तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम हुए जारी

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत जारी है। रविवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल-डीजल के दाम जस के तस बने हुए हैं। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी कीमतें स्थिर हैं। राष्ट्रीय स्तर पर आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव पिछले साल मई 2022 में हुआ था। उस दौरान सरकार ने पेट्रोल पर आठ रुपये और डीजल पर छह रुपये की एक्साइज ड्यूटी कम की थी। कच्चे की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। हाल में हुए अमेरिका में बैंकिंग क्राइसिस के कारण मंदी आने की आशंका के चलते कच्चे तेल की कीमतें तेजी से नीचे आई है और यह 75 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 74.99 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड का भाव 69.26 डॉलर प्रति बैरल है।

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमत

  • दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

लखनऊ और जयपुर समेत अन्य शहरों में पेट्रोल- डीजल की कीमत

कैसे जानें अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम

अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के प्राइस को चेक करने के लिए आपको बस एक एसएमएस करना होगा। इंडियन ऑयल (IOC) के कस्टमर्स RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेजें। बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल का दाम चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर एसएमएस करें। एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर एसएमएस करें।

Check Also

30 मिनट में 80% चार्ज और 470 km की रेंज, 9 जनवरी को लॉन्च होगी Mercedes G 580

Mercedes G 580 को भारत में 9 जनवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इसे भारत …