Friday , October 25 2024

जानें यूपी के किस शहर से अब जयपुर के लिए मिलेगी फ्लाइट…

नाथनगरी बरेली से पिंक सिटी जयपुर के लिए इंडिगो की फ्लाइट के उड़ान का रास्ता साफ हो गया है। 26 मार्च से उड़ान शुरू होगी। फ्लाइट का शिड्यूल जारी कर टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। नाथनगरी बरेली से पिंक सिटी जयपुर के लिए इंडिगो की फ्लाइट के उड़ान का रास्ता साफ हो गया है। 26 मार्च से उड़ान शुरू होगी। फ्लाइट का शिड्यूल जारी कर टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। बरेली एयरपोर्ट के एक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि तीन महीने से बरेली से जयपुर के लिए फ्लाइट की तैयारियां चल रही थीं। तकनीकी दिक्कतें दूर कर बरेली से जयपुर को सप्ताह में चार दिन फ्लाइट सुविधा को हरी झंडी दे दी गई है। हालांकि जयपुर की फ्लाइट को जनवरी और फरवरी में भी तीन बार शिड्यूल जारी हुआ, लेकिन कोई न कोई अड़चन आती रही। वर्तमान के शिड्यूल में इंडिगो सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उड़ान भरेगी। लखनऊ की फ्लाइट का भी जल्द निकलेगा रास्ता जयपुर के लिए फ्लाइट शुरू होने के बाद लखनऊ की फ्लाइट का भी रास्ता निकाला जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बरेली-लखनऊ फ्लाइट के लिए भी काफी हद तक खाका तैयार कर लिया है। सर्वे कार्य भी पूरा किया जा चुका है। कुछ तकनीकी दिक्कत हैं, उनका जल्दी ही हल निकाल लिया जाएगा। इसके बाद बरेली से लखनऊ का सफर भी आसान हो जाएगा। वहीं कानपुर को भी फ्लाइट चलाने के लिए दिक्कतें दूर की जा रहीं हैं। उड़ान का समय और किराया बरेली से 1140 बजे फ्लाइट उड़ान भरकर 1250 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयुपर से 1110 बजे फ्लाइट आएगी और 1140 बजे जयपुर को चली जाएगी। 01.10 घंटे में बरेली से जयपुर पहुंचेंगे। किराया 3594 रुपये होगा।

Check Also

अब आसमान में उड़ान भरेगा यूपी का पहला ‘शंख’! सरकार से नई एयरलाइन को मिली मंजूरी

Shankh Airline : भारत के आसमान में अब ‘शंख’ उड़ान भरेगा। एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा …