Thursday , January 9 2025

कोनराड संगमा ने आज मेघालय के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा और राज्य मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलांग के राजभवन में शिरकत की। उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद हैं।

दो लोगों को बनाया गया डिप्टी सीएम

वहीं, प्रेस्टन टाइनसॉन्ग और स्नियावभालंग धर ने शिलांग में मेघालय के उपमुख्यमंत्रियों के रूप में शपथ ली। मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान ने एनपीपी के प्रेस्टोन त्यनसोंग और भाजपा के अलेक्जेंडर लालू हेक सहित 12 सदस्यीय मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाई।

दूसरी बार बने सीएम

कोनराड संगमा ने मेघालय के सीएम के रूप में दूसरी बार शपथ ली है। संगमा को यूडीपी और पीडीएफ का साथ मिलने के बाद बहुमत का आंकड़ा पार हो गया। गठबंधन को 45 विधायक समर्थन दे रहे हैं, जिनमें भाजपा के दो विधायक भी शामिल हैं।

NPP ने जीती हैं 26 सीटें

एनपीपी के 26 और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के 11 विधायकों ने जीत हासिल की है। 60 सदस्यीय विधानसभा में एनपीपी को बीजेपी के 2 और कुछ अन्य विधायकों का भी समर्थन पहले ही मिल चुका है। कल यूडीएफ के अलावा पीपल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ) ने भी कोनराड को समर्थन का पत्र दिया है।  

Check Also

HMPV वायरस को लेकर अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री बोले- छत्तीसगढ़ में हालात ठीक और विभाग सतर्क, घबराने की जरूरत नहीं

Health Minister Meeting Regarding HMPV Virus: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य …