Thursday , January 9 2025

कियारा आडवाणी ने हाल ही में शादी के बाद की अपनी लाइफ में आए बदलावों की बात को किया शेयर…

बॉलीवुड के न्यूली वेड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा बटोरी थी। दोनों ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ फोर्ट में एक प्राइवेट सेरेमनी में सात फेरे लिए। अब एक्ट्रेस ने शादी के बाद की अपनी जिंदगी और घर चलाने को लेकर बात की है।

पहली बार घर चला रही हैं कियारा

कियारा आडवाणी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि शादी के बाद अब वो अपना घर खुद चला रही हैं, जबकि पहले वो अपने पेरेंट्स के साथ रहती थीं। न्यूज 18 संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, ‘पहली बार मैं घर चला रही हूं। मैं अब तक अपने पेरेंट्स के साथ रहती थी। जहां मेरी मॉम सब कुछ करती थीं। मेरे मन में अब उनके लिए बहुत सम्मान और वैल्यू है। ये एक खूबसूरत और प्यारा फेज है। मैं बेहद खुश हूं।’

सिद्धार्थ हैं आइडियल पति

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा पहली बार फिल्म शेरशाह में साथ नजर आए थे और यहीं से उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई। हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को पब्लिक नहीं किया। अब सिद्धार्थ के लाइफ पार्टनर बनने पर कियारा ने उन्हें एक आइडियल हसबैंड बताया।

हर किसी को सम्मान देते हैं सिद्धार्थ

जुग जुग जियो एक्ट्रेस ने कहा, ‘सिद्धार्थ सभी को बराबर सम्मान देते हैं चाहे वो सीनियर हो, जूनियर हो या फिर उनके आसपास मौजूद कोई भी हो। उनके पास ये क्वालिटी है, जिसकी वजह से वो हर किसी को सम्मानित महसूस कराते हैं। वो अपने फैंस से भी बहुत प्यार करते हैं, उनके मन में हर किसी के लिए प्यार है।’

कियारा ने की सिद्धार्थ की तारीफ

सिद्धार्थ के आइडियल पति होने की खूबियों के बारे में बताते हुए कियारा ने कहा, ‘वो कमाल के लाइफ पार्टनर हैं। वो मुझे आगे बढ़ने के लिए, कुछ नया करने के लिए प्रेरित करते हैं। वो एक एडवेंचर पसंद करने वाले साहसी इंसान हैं। उनके अंदर एक आग है, जिससे बच पाना मुश्किल है।’

 

 

Check Also

क्यों सन्नाटे में बीता Salman Khan का बर्थडे? मुंबई छोड़ कहां गया खान परिवार?

Salman Khan: सलमान खान के जन्मदिन पर वो घर की बालकनी में नजर क्यों नहीं …