Wednesday , January 8 2025

घर में सिनेमा हॉल का मजा लेना चाहते हैं, तो आपके लिए यह धांसू ऑफर है..

बड़े डिस्प्ले वाला शानदार स्मार्ट टीवी लेना चाहते हैं, तो Xiaomi का जबर्दस्त ऑफर आपके लिए ही है। कंपनी की वेबसाइट पर 55 इंच वाला OLED Vision 138.8 cm (55 ) 4K Ultra HD Smart Android TV 50% डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। खास डील में आप इसे 1,99,999 रुपये की बजाय 99,999 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी इस टीवी के साथ 7,499 रुपये की कीमत में आने वाली दो साल की एक्सटेंडेड वॉरंटी भी फ्री दे रही है। आप शाओमी के इस इस प्रीमियम टीवी को आकर्षक नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। कंपनी इस टीवी के साथ फ्री इंस्टॉलेशन भी ऑफर कर रही है। इस टीवी में आपको थिएटर जैसे डॉल्बी ऑडियो के साथ कई और धांसू फीचर मिलेंगे। आइए जानते हैं डीटेल। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स कंपनी इस टीवी में 3840×2160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 55 इंच का 4K डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इमें कंपनी डॉल्बी विजन IQ, HDR10+ और HLG भी ऑफर कर रही है, जो इसकी पिक्चर क्वॉलिटी बेहद शानदार बनाता है। इसके अलावा इसमें आपको विविड पिक्चर इंजन 2 भी मिलेगा। शाओमी के इस टीवी को TÜV Rheinland (TUV) सर्टिफिकेशन भी मिला है। यह टीवी 2जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें Mali G52 MC1 GPU के साथ क्वॉड कोर कॉर्टेक्स A73 ऑफर कर रही है। यह ऐंड्रॉयड टीवी 11 ओएस पर काम करता है। बिल्ट-इन क्रोमकास्ट वाले इस टीवी में दमदार साउंड के लिए 30 वॉट के 8 स्पीकर दिए गए हैं। टीवी की ऑडियो क्वॉलिटी को और बेहतर बनाने के लिए इसमें आपको डॉल्बी ऐटमॉस ऑडियो भी मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में तीन HDMI 2.1, दो यूएसबी, एक ईथरनेट और ऑप्टिकल पोर्ट के अलावा एक 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है। वहीं, वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस फोन में Wi-Fi 6 – 2.4GHz/5GHz Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/ax (2×2 MIMO) और ब्लूटूथ 5.0 जैसे ऑप्शन दे रही है। इस टीवी में आपको पैचवॉल 4 भी मिलेगा, जो IMDb इंटीग्रेशन के साथ आता है।

Check Also

HMPV वायरस को लेकर अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री बोले- छत्तीसगढ़ में हालात ठीक और विभाग सतर्क, घबराने की जरूरत नहीं

Health Minister Meeting Regarding HMPV Virus: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य …