माइग्रेन जैसे अगर आपको भी समस्या होती है तो अपनाएं ये टिप्स-
मौसम में बदलाव होने से अक्सर लोगों की तबीयत खराब हो जाती है और काफी सामान्य भी है। लेकिन कुछ लोगों ऐसे भी हैं जिन्हें बदलते मौसम के चलते माइग्रेन ट्रिगर करने लगता है। कई माइग्रेन पीड़ितों का कहना है कि तापमान, ह्यूमिडिटी, बैरोमेट्रिक दबाव और अन्य मौसम संबंधी कारकों में परिवर्तन होते ही उनमें सिरदर्द शुरू हो जाता है। हालांकि, मौसम से संबंधित माइग्रेन ट्रिगर्स के पीछे सटीक कारण को लेकर अभी तक कोई ठोस अध्ययन नहीं है। यह दिक्कत एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भिन्न हो सकते हैं।
कुछ अध्ययनों ने सुझाव दिया है कि बैरोमीटर के दबाव और तापमान में परिवर्तन से मस्तिष्क में रक्त प्रवाह में परिवर्तन हो सकता है, जिससे माइग्रेन हो सकता है। अन्य अध्ययनों ने सुझाव दिया है कि कुछ न्यूरोट्रांसमीटर, जैसे सेरोटोनिन और डोपामाइन के स्तर में परिवर्तन शामिल हो सकते हैं। यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं जिनसे आप मौसम संबंधी माइग्रेन को रोकने में मदद पा सकते हैं।