Friday , January 10 2025

कोहरे के वजह से ये ट्रेने हुई लेट, पढ़े पूरी ख़बर

उत्तर भारत में शीतलहर में थोड़ी कमी आई है, लेकिन कोहरे की मार ट्रेनों पर जारी है। घने कोहरे की वजह से हर रोज कई ट्रेनें देरी से चल रही है। वहीं, कई ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है। भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को बताया कि कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 16 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इनमें बिहार से चलने वाली अधिकतर ट्रेनें हैं। बिहार के दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर और गया से चलने वाली ट्रेनें तय समय से एक घंटे से लेकर चार घंटे तक देरी से चल रही है।
jagran

कई ट्रेनें तय समय से चल रही है काफी लेट

बता दें कि पिछले दिनों देरी से चलने वाली ट्रेनों की संख्या 50 से ऊपर रहती थी। कोहरे के कारण पिछले लगभग एक माह से ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है। जनवरी के पहले पखवाड़े में परेशानी ज्यादा रही। राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनें भी देरी से चल रही थीं। कई ट्रेनें 20 से 24 घंटे की देरी से चल रही थीं। अब स्थिति सुधर रही है, लेकिन बिहार की तरफ से आने वाली कई ट्रेनें अभी भी देरी से राजधानी के स्टेशनों पर पहुंच रही हैं।

गुरुवार को भी देर से पहुंची थीं ट्रेनें

इससे पहले गुरुवार को दरभंगा नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस और बरौनी-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस चार घंटे से ज्यादा देरी से गंतव्य पर पहुंची थी। पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, मालदा टाउन-पुरानी दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस, कटिहार- अमृतसर अमरपाली एक्सप्रेस, रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस भी देरी से अपने गंतव्य पर पहुंची थी।

Check Also

Indian Navy: हथियार और वॉरशिप बनाने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे रक्षा मंत्री, DRDO में कार्यक्रम

Defence Minister Rajnath Singh: दिल्ली के DRDO भवन में 30 दिसंबर को एक कार्यक्रम का …