Thursday , January 9 2025

अब ट्रेन से तीर्थाटन करने वाले यात्रियों को मिलेगा ट्रेन में ही होटल का अहसास, पढ़े पूरी ख़बर

भारत गौरव ट्रेन से तीर्थाटन करने वाले यात्रियों को ट्रेन में होटल का अहसास होगा। यही नहीं, उनके साथ चलता-फिरता अस्पताल भी रहेगा। रास्ते में किसी तरह की चिकित्सकीय जरूरत पर उनका इलाज हो सकेगा। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) तीर्थयात्रियों को आधुनिक सुविधाओं से लैस आरामदायक नई भारत गौरव ट्रेनों में सफर कराएगा। मार्च से अप्रैल के बीच इसके शुरू होने की उम्मीद है।
आईआरसीटीसी 24 करोड़ खर्च कर खुद दो ट्रेनें तीन साल के लिए लीज पर ली हैं। अभी 15 कोच की एक ट्रेन बुक की है। इसके लिए आईआरसीटीसी ने रेलवे के पास धरोहर राशि के रूप में एक करोड़ रुपये जमा भी कर दिए हैं। भारत गौरव के रूप में यह ट्रेन एनई रेलवे की पहली ट्रेन होगी। इसमें स्लीपर, एसी-3 और एसी-टू के कुल 15 कोच लगाए जाएंगे। शौचालय में शॉवर की सुविधा मिलेगी। बुजुर्गों के लिए वेस्टर्न टॉयलेट की संख्या बढ़ेगी। पहली बार किसी ट्रेन में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ भी साथ-साथ चलेंगे। पहली रेक पूर्वोत्तर रेलवे की प्रोडक्शन यूनिट बना रही है। सभी कोच होंगे एलएचबी रेक मिलते ही आईआरसीटीसी इसे यात्रियों के डिमांड के अनुसार विभिन्न रूटों पर चलाएगा। खास यह है आईआरसीटीसी यह ट्रेन एनई रेलवे के किसी भी स्टेशन से देश के किसी स्टेशन तक चला सकेगा। इसके सभी कोच एलएचबी होंगे। किराया कम होने की उम्मीद आईआरसीटीसी के पास अपनी ट्रेन हो जाने से हॉलेज चार्ज सहित तमाम शुल्क रेलवे को ट्रेन चलाने के बदले नहीं देने पड़ेंगे, इससे किराया घटने की उम्मीद है। अभी भारत गौरव ट्रेन का पैकेज 1600 रुपये प्रतिदिन से शुरू होता है। ये सुविधाएं होंगी -हर ट्रेन में दो गार्ड वैन सहित 14-20 कोच होंगे -यात्रियों के पास लग्जरी, बजट कोचों का विकल्प होगा -ट्रेन ऑपरेटर्स को स्टॉपओवर प्लेसेज पर साइटसीइंग, फूड, लोकल ट्रांसपोर्ट, होटल की सुविधा होगी -ऑपरेटर को ऑनबोर्ड एंटरटेनमेंट जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी आईआरसीटीसी मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि एनई रेलवे को भारत गौरव ट्रेन की डिमांड दी गई है। धरोहर राशि जमा करा दी गई है। इसमें सभी क्लास के यात्रियों का ख्याल रखा गया है। एसी-टू, थ्री के साथ ही स्लीपर कोच भी होंगे। पूरी ट्रेन एलएचबी कोच की होगी। इसमें डॉक्टर साथ रहेंगे।

Check Also

Mahakumbh 2025 के लिए झांसी रेलवे कारखाने में किए जा रहे तैयार 100 नए कोच, जानें क्या होगा खास

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा। …