Thursday , January 2 2025

आपसी विवाद से परेशान होकर पत्नी ने रॉड से पीट-पीटकर की अपने पति हत्या…

मध्यप्रदेश के रतलाम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां आपसी विवाद से परेशान होकर एक पत्नी ने रॉड से पीट-पीटकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पत्नी ने शव को 12 घंटों कर घर में छिपाकर रखा। इतना ही नहीं पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए महिला ने उन्हें झूठी सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

आए दिन होता था विवाद

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मृतक और उसकी पत्नी में आए दिन लड़ाई-झगड़े होते थे। मृतक की पहचान प्रमेश के तौर पर की गई है। प्रमेश अक्सर शराब के नशे में घर आता था और अपनी पत्नी को पीटा करता था। कई बार तो उसने अपनी पत्नी और बच्चों को रातभर घर के बाहर भी निकाल कर छोड़ा था। घटना वाली रात प्रमेश शराब के नशे में घर आया और रॉड से अपनी पत्नी को मारने लगा। अपनी मां को बचाने के लिए उसके बच्चे भी बीच में कूद गए। इससे परेशान होकर प्रमेश की पत्नी संतोषबाई ने उसी रॉड पर अपने नशेड़ी पति पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। इसके बाद हत्या को घटना का रूप देने के लिए पत्नी ने पति के शव को 12 घंटों तक घर में रखा और फिर सुबह होते ही थाने पहुंच गई। उसने झूठी कहानी गढ़ते हुए पुलिस को सूचना दी कि उनका पति प्रमेश ट्रैक्टर चलाता था और सोमवार की रात वो खून में लथपथ घर लौटा। जब उसने प्रमेश से इसके बारे में पूछा तो उसने बताने से मना कर दिया और सो गया। इसके बाद जब सूबह वो पति को चाय देने गई तो वह अपने कमरे में मृत पड़ा था।

24 घंटों में पुलिस ने सुलझाई मौत के गुत्थी

इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और संतोषबाई के बयान में फर्क मिलने पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने मामले को हत्या के एंगल से जांचना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस टीम ने जांच में पाया कि आपसी विवाद में पत्नी संतोषबाई ने ही पति की हत्या की है। फिलहाल, पुलिस ने संतोषबाई को गिरफ्तार कर उसके घर से हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया रॉड भी बरामद कर लिया है।

Check Also

Sambhal News: पुलिस को मिले 40 से ज्यादा पत्र, हिंसा करने वालों के बारे में दी ये जानकारी

Sambhal Violence: पत्रों में बताया गया कि हिंसा से एक रात पहले बुलंदशहर, रामपुर, अमरोहा, …