Wednesday , January 8 2025

झारखंड बीजेपी के नेताओं पीएम मोदी की मां के दी श्रद्धांजलि…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में निधन हो गया। पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। 28 दिसंबर को सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीएम मोदी के निधन पर देशभर के नेता और अन्य सेलिब्रिटी शोक संदेश भेज रहे हैं। श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इस कड़ी में झारखंड बीजेपी के नेताओं ने भी पीएम मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक संदेश दिया है। बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और रघुव दास ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का मां हीराबेन से खास लगाव था।
झारखंड बीजेपी के नेताओं ने ऐसे दी श्रद्धांजलि झारखंड में बीजेपी विधायक दल के नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर हीराबेन को श्रद्धांजलि दी। बाबूलाल मरांडी ने लिखा  ‘माँ को प्रणाम। ईश्वर से विनती है कि ऐसी माँ हर युग में धरती पर आयें जो मातृभूमि के लिये नरेन्द्र मोदी जी जैसा परिवर्तनकारी युग पुरूष पैदा करें। विनम्र श्रद्धांजलि!’ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने भी पीएम मोदी की मां हीराबेन को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा कि ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी, पूज्यनीय माँ हीराबेन जी के गोलोक गमन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैं बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति! रघुवर दास’। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्र में आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने पीएम की दिवंगत मां को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी की मां हीरा बा के निधन की खबर सुनकर मुझे गहरा दुःख हुआ। भगवान उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें। दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्रीजी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति! अर्जुन मुंडा।’

Check Also

Indian Navy: हथियार और वॉरशिप बनाने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे रक्षा मंत्री, DRDO में कार्यक्रम

Defence Minister Rajnath Singh: दिल्ली के DRDO भवन में 30 दिसंबर को एक कार्यक्रम का …