Saturday , May 4 2024

3 जनवरी को बिहार दौरे पर आ रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पढ़े पूरी ख़बर

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 3 जनवरी को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वे वैशाली से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के खिलाफ बीजेपी का चुनावी शंखनाद करेंगे। इसके अलावा नड्डा पटना में प्रदेश बीजेपी नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे। इसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के नेता राज्य के सभी लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करके नरेंद्र मोदी सरकार के कामों को गिनाएंगे, साथ ही बिहार की महागठबंधन सरकार की खामियों को वोटरों तक पहुंचाएंगे।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी 3 जनवरी को एक दिवसीय दौरे पर बिहार में रहेंगे। वे वैशाली के गोरौल में जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के सभी लोकसभा क्षेत्रों में 2024 चुनाव के मद्देनजर रैली और सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत वैशाली के गोरौल से की जा रही है। इसी रैली में शामिल होने के लिए बीजेपी अध्यक्ष बिहार आ रहे हैं। बाकी लोकसभा क्षेत्रों में भी होने वाली रैलियों में पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेता और केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। जेपी नड्डा के दौरे को लेकर प्रदेश बीजेपी नेतृत्व ने पूर्व मंत्री जिवेश कुमार को प्रभारी बनाया है। नड्डा के आगमन से लेकर कार्यक्रम के सफल आयोजन का जिम्मा जिवेश को दिया गया है। बीजेपी नेताओं के अनुसार रैली में शामिल होने के साथ ही पार्टी अध्यक्ष पटना में प्रदेश पदाधिकारियों और चुनिंदा नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे। गौरतलब है कि बिहार में बीजेपी के सत्ता से बाहर होने के बाद जेपी नड्डा का यह पहला दौरा है।  

Check Also

उत्तराखंड: जंगलों में भड़कती आग की घटनाओं के बीच सीएम धामी ने की अहम बैठक

उत्तराखंड में 24 घंटे में 64 जगह जंगलों में आग भड़की। इस दौरान दो लोगों …