Saturday , May 4 2024

31 दिसंबर को पटना स्तित ज्ञान भवन में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम होगा आयोजित… 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साल के आखिरी दिन थर्टी फर्स्ट यानी 31 दिसंबर को 530 लोगों को नौकरी का तोहफा देने जा रहे हैं। सीएम नीतीश शनिवार को पटना में 530 प्रिंसिपल और प्रोफेसरों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। प्लस टू स्कूलों के 350 प्रधानाध्यापकों के अलावा डायट के लिए चयनित 35 सहायक प्रोफेसर और विज्ञान और प्रावैधिकी विभाग के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए चयनित 145 सहायक प्रोफेसर को नियुक्ति पत्र मिलेगा।
31 दिसंबर को राजधानी पटना स्तित ज्ञान भवन में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें सीएम नीतीश कुमार के अलावा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर सहित विभागीय उच्चाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस दिन 530 लोगों को नियुक्ति पत्र मिलेगा। बीपीएससी अभ्यर्थियों को बाद में दिया जाएगा नियुक्ति पत्र शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापक पद के लिए चयनित वैसे अभ्यर्थी जिन्हें 67 वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा देनी है, वे बाद में नियुक्ति पत्र ले सकते हैं। दरअसल, यह परीक्षा 31 दिसंबर को ही आयोजित की गई है। ऐसे में इनके नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल होने की संभावना नहीं है। बता दें कि पिछले महीने ही सीएम नीतीश ने 9 विभागों में नियुक्त 454 नए कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे थे। उससे पहले 16 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री ने करीब 10 हजार पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र देकर इतिहास रचा था।

Check Also

उत्तराखंड: जंगलों में भड़कती आग की घटनाओं के बीच सीएम धामी ने की अहम बैठक

उत्तराखंड में 24 घंटे में 64 जगह जंगलों में आग भड़की। इस दौरान दो लोगों …