Saturday , July 27 2024

शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर कही ये बड़ी बात…

समाजवादी पार्टी में अपनी पार्टी (प्रगतिशील समाजवादी पाटी) का हाल ही में विलय करने वाले शिवपाल सिंह यादव की नई भूमिका क्‍या होगी इस पर कई दिनों से अटकलें लग रही हैं। यहां तक कि कुछ राजनीतिक पंडितों ने उनके दोबारा नाराज होने की आशंका जतानी भी शुरू कर दी है। इस बीच मंगलवार को शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर बड़ी बात कही। उन्‍होंने कहा कि अखिलेश यादल विपक्ष की अच्छी भूमिका निभा रहे हैं। हम सपा में अब आजीवन रहेंगे। पद पद मिले या नहीं। हमें कभी पद की लालसा नहीं रही। जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे हम निभाएंगे।
शिवपाल ने कहा कि अब आजीवन समाजवादी पार्टी के लिए ही काम करूंगा। यह मेरा अंतिम फैसला है। इसके साथ ही शिवपाल ने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव रह चुका हूं। नेता विपक्षी दल भी रह चुका हूं। इसके साथ ही मैंने चार बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाई है। फिर भी पद पाने की मेरी कोई लालसा नहीं है। उन्‍होंने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे ठीक से निभाएंगे। यदि कोई पद या जिम्मेदारी नहीं भी मिलेगी तब भी हमेशा संगठन के लिए काम करेंगे। पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा और सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हम अब कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने में जुटे और पार्टी को मजबूत बनाएंगे। हम पद छोड़कर पार्टी को मजबूत करने के काम में जुटे हैं। शिवपाल ने कहा कि अब तक हमें जो भी पद या जिम्मेदारी मिली है उसे हमने ठीक तरीके से निभाया है। शिवपाल ने कहा- ‘मैं समाजवादी परंपरा से हूं, जहां मेरे लिए पद कोई मायने नहीं रखता। जयप्रकाश नारायण और डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के पास कोई पद नहीं था, लेकिन जब वे दोनों बाहर निकले तो राजनीति में हलचल मचा दी।’ प्रयागराज में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब शिवपाल से पूछा गया कि उन्हें नेता विपक्षी दल बनाए जाने की चर्चा थी, लेकिन दो हफ्ते बाद भी इसका ऐलान नहीं हुआ तब शिवपाल ने कहा कि हम पहले भी नेता विरोधी दल रह चुके हैं। इस समय अखिलेश यादव इस भूमिका को निभा रहे हैं और अच्छे से और बेहतर तरीके से निभा रहे हैं। शिवपाल ने कहा कि व्‍यक्ति के लिए पद पाना ही सब कुछ नहीं होता है। हम निकल पड़े हैं तो पार्टी को इसका फायदा जरूर मिलेगा। अखिलेश यादव द्वारा जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पर शिवपाल ने कहा कि यह अच्छी पहल है। इस तरह से पार्टी मजबूत होगी। बदलाव साफ तौर दिखने लगेगा।

Check Also

वाराणसी: सपा नेता विजय यादव के घर में घुसकर ताबड़तोड़ की फायरिंग

वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर किसी विवाद को लेकर गोली चल …