झारखण्ड: एफसीआई के ठेकेदार अजय पांडेय की गोली मार कर हत्या, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
बर्मामाइंस की कैरेज कॉलोनी में शुक्रवार शाम को वर्चस्व को लेकर एफसीआई के ठेकेदार अजय पांडेय उर्फ भोला पांडे को गोली मार दी गई। गोली अजय के पैर में लगी है। घर से महज सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना के बाद अजय को टीएमएच में भर्ती किया गया है,जहां वह खतरे से बाहर है। पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पार्टनर ने की पहचान
अजय के पार्टनर राजू मुखी ने बताया कि वे दोनों रेलवे यार्ड से घर जा रहे थे। अजय ने उसे घर छोड़ा, इसी दौरान अजीत गुप्ता, पवन मंडल और आयुष हथियार संग पहुंचे। सभी ने दो फायरिंग की जिसमें एक गोली अजय के पैर में लगी। इसके बाद उसे टीएमएच ले जाया गया। एएसपी सिटी शुभांशु जैन और थाना प्रभारी अजय कुमार टीएमएच। इधर अजय पांडे के खिलाफ भी कई मामला दर्ज है। वर्चस्व को लेकर पहले भी मारपीट और फायरिंग हो चुकी है।
हमलावरों के सहयोगी पर किया हमला
अजय के भाई ने मुन्नू करुवा की पिटाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया। मुन्नू हमले के आरोपी का सहयोगी है। परिजनों का का कहना है कि घटना के समय मुन्नू टेंट दुकान पर बैठा था। अजय का भाई बुचुल पांडे आकर मारपीट की व चेन छीन लिया। उसकी मां रंभा देवी और पत्नी रूपा देवी बचाने आई तो मारपीट कर मोबाइल छीन लिया।