Thursday , January 2 2025

जयपुर के महला-जोबनेर में सड़क हादसा, बेकाबू निजी बस ने सड़क पर खड़े तीन लोगों को कुचला

राजस्थान के जयपुर के महला-जोबनेर सड़क मार्ग पर एक बेकाबू निजी बस ने सड़क पर खड़े तीन लोगों को कुचल दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर जोबनेर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है। हादसे के बाद बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद महला-जोबनेर सड़क मार्ग पर लंबा जाम लग गया है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। जोबनेर थाना इलाके के आसलपुर मोड की घटना है।

Check Also

Sambhal News: पुलिस को मिले 40 से ज्यादा पत्र, हिंसा करने वालों के बारे में दी ये जानकारी

Sambhal Violence: पत्रों में बताया गया कि हिंसा से एक रात पहले बुलंदशहर, रामपुर, अमरोहा, …