बिहार के तीन शहरों में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है। बेगूसराय, गया और बेतिया में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) शनिवार 3 दिसंबर को 400 के पार दर्ज किया गया। इसके अलावा पटना, भागलपुर, छपरा, दरभंगा, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, सीवान और समस्तीपुर में भी हवा बहुत खराब है।
नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को बेगूसराय सबसे प्रदूषित शहर है। यहां सुबह 10 बजे एक्यूआई सर्वाधिक 412 दर्ज किया गया, जो कि खतरनाक श्रेणी में माना जाता है। इसके बाद बेतिया में 407 और गया के करीमगंज में 401 एक्यूआई दर्ज हुआ। सीवान, सासाराम, पूर्णिया, पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, छपरा, बिहारशरीफ और औरंगाबाद में भी एक्यूआई 350 के ऊपर है, जो कि बहुत खराब श्रेणी में है।
बिहार के सभी शहरों में 3 दिसंबर 2022 को सुबह 10 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) यहां देखें-
शहर
स्थान
AQI
हवा कैसी है
अररिया
खरहिया बस्ती
डाटा नहीं है
आरा
डीएम ऑफिस
डाटा नहीं है
औरंगाबाद
गुरुदेव नगर
357
बहुत खराब है
बेगूसराय
आनंदपुर
412
खतरनाक है
बेतिया
कमलनाथ नगर
407
खतरनाक है
भागलपुर
कचहरी चौक
302
बहुत खराब है
मायागंज
301
बहुत खराब है
बिहारशरीफ
डीएम कॉलोनी
365
बहुत खराब है
बक्सर
सेंट्रल जेल
डाटा नहीं है
छपरा
दर्शन नगर
361
बहुत खराब है
दरभंगा
टाउन हॉल
395
बहुत खराब है
गया
कलेक्टर ऑफिस
348
बहुत खराब है
करीमगंज
401
खतरनाक है
राज्य वन प्रशिक्षण संस्थान
232
खराब है
हाजीपुर
ओद्योगिक क्षेत्र
283
खराब है
कटिहार
मिर्चाईबाड़ी
340
बहुत खराब है
किशनगंज
एसडीओ ऑफिस
241
खराब है
मंगुराहा
वन विभाग गेस्ट हाउस
76
ठीक है
मोतिहारी
गंडक कॉलोनी
326
बहुत खराब है
मुंगेर
टाउन हॉल
272
खराब है
मुजफ्फरपुर
बुद्दा कॉलोनी
353
बहुत खराब है
दाउदपुर कोठी
339
बहुत खराब है
डीएम ऑफिस
101
अच्छी नहीं है
पटना
दानापुर डीआरएम ऑफिस
345
बहुत खराब है
शिकारपुर हाई स्कूल
335
बहुत खराब है
तारामंडल
317
बहुत खराब है
मुरादपुर
337
बहुत खराब है
राजबंशी नगर
357
बहुत खराब है
समनपुरा
391
बहुत खराब है
पूर्णिया
मरियम नगर
379
बहुत खराब है
राजगीर
डांगी टोला
343
बहुत खराब है
सहरसा
पुलिस लाइन
316
बहुत खराब है
समस्तीपुर
डीएम ऑफिस
322
बहुत खराब है
सासाराम
दादा पीर
358
बहुत खराब है
सीवान
चित्रगुप्त नगर
390
बहुत खराब है
वायु गुणवत्ता सूचकांक को कई वर्गों में बांटा गया है। वर्ग के अनुसार AQI के प्रभाव को भी निर्धारित किया जाता है। आपके जिले के AQI का क्या असर होगा लिस्ट में देखें-
AQI का रेंज
हवा का हाल
स्वास्थ्य पर संभावित असर
0-50
अच्छी है
बहुत कम असर
51-100
ठीक है
संवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत
101-200
अच्छी नहीं है
फेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत
201-300
खराब है
लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर किसी को भी सांस में दिक्कत
301-400
बहुत खराब है
लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा
401-500
खतरनाक है
स्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार हैं तो ज्यादा खतरा