Saturday , January 4 2025

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में हुआ जबरदस्त धमाका, दो लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में जबरदस्त धमाका हुआ है। इस धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है। धमाके में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि ये धमाका टीएमसी के एक नेता के घर पर हुआ है। धमाके के बाद आसपास के इलाके मे हड़कंप मच गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ये धमाका भूपति नगर थाना इलाके के अर्जुन नगर में टीएमसी के बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना के घर पर हुआ है। धमाके की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने दो शवों को बरामद किया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

अभिषेक बनर्जी की रैली से पहले ब्लास्ट

गौरतलब है कि पूर्वी मेदिनीपुर में सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की रैली होनी है। रैली कोंटाई में कॉलेज ग्राउंड में होनी है। कोंटाई भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का गढ़ है।

Check Also

देश के दूसरे सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर पहला ट्रायल पूरा, केबल आधारित पहला पुल है अंजी खड्ड ब्रिज

Anji Khad Bridge First Train Trail Run Completed: जम्मू कश्मीर में बनने वाला देश के …