Saturday , January 11 2025

PCOS में बेहद फैदेमंद है दालचीनी, ऐसे करे इस्तेमाल…

पीसीओएस (PCOS) यानी पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम महिलाओं में होने वाली ऐसी समस्या है, जिसमें महिला के शरीर में हार्मोनल असंतुलन होने लगता है। आमतौर पर यह समस्या महिलाओं को 25-40 की उम्र के बीच में ज्यादा होती है। जिसका असर महिला की माहवारी पर भी पड़ता है। पीसीओएस की समस्या से पीड़ित महिला की ओवरी में छोटे-छोटे सिस्ट बन जाते हैं, जिसके कारण अंडों का उत्सर्जन सही तरह से नहीं हो पाता है। अगर आपको भी पीसीओएस की समस्या है तो राहत पाने के लिए अपनाएं दालचीनी का ये असरदार नुस्खा।
कोलम्बिया यूनिवर्सिटी के द्वारा की गई एक रिसर्च में बताया गया है कि दालचीनी के प्रयोग से पीसीओएस की शिकार महिलाओं में इंसुलिन रेजिस्टेंस कम होता है, जिससे उनका मासिक चक्र ठीक हो जाता है। पीसीओएस की समस्या के लिए ऐसे करें दालचीनी का इस्तेमाल- एक ग्लास पानी में एक चौथाई चम्मच दालचीनी का पाउडर लेकर उसे 1 उबाल आने तक पकाएं। अब इस पानी को ठंडा करके धीरे-धीरे चाय की तरह पिएं। अगर आप इस चाय को और भी टेस्टी बनाना चाहते हैं तो इसमें थोड़ा सा नींबू का रस भी डाल सकते हैं।  

Check Also

HMPV वायरस कोरोना से कितना अलग? जानें किन लोगों को रहना चाहिए संभलकर

HMPV Causes: देश में इस वायरस के अबतक 6 मामले मिल चुके हैं, जिसके बाद …