बिहार में बुधवार की सुबह 11 बजे वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक रहा। सूबे के सभी जिलों में एयर क्वालिटी की स्थिति बदतर हो रही है। धुंध और कोहरे की शुरुआत के साथ वायु गुणवत्ता घट रही है। सूबे की राजधानी पटना में 2 मॉनिटरिंग केंद्रों पर AQI 400 के पार दर्ज की गयी है। 4 अन्य जिलों सिवान, बेगूसराय, बक्सर और छपरा में वायु प्रदूषण की स्थिति खतरनाक बनी हुई है। बुधवार की सुबह 11 बजे दर्ज किए गए आंकड़ों के अनुसार सिवान की हवा बिहार में सबसे ज्यादा प्रदूषित रही।
मंगुरहा में हवा कि स्थिति ठीक है। यहां AQI 68 दर्ज किया गया है। सूबे के ज्यादातर शहरी केंद्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक की स्थिति बहुत खराब जोन में है।
शहर
स्थान
AQI
हवा कैसी है
अररिया
खरहिया बस्ती
डाटा नहीं है
आरा
डीएम ऑफिस
360
बहुत खराब है
औरंगाबाद
गुरुदेव नगर
312
बहुत खराब है
बेगूसराय
आनंदपुर
434
खतरनाक है
बेतिया
कमलनाथ नगर
368
बहुत खराब है
भागलपुर
कचहरी चौक
284
बहुत खराब है
मायागंज
292
बहुत खराब है
बिहारशरीफ
डीएम कॉलोनी
डाटा नहीं है
बक्सर
सेंट्रल जेल
430
खतरनाक है
छपरा
दर्शन नगर
419
खतरनाक है
दरभंगा
टाउन हॉल
361
बहुत खराब है
गया
कलेक्टर ऑफिस
344
बहुत खराब है
करीमगंज
359
बहुत खराब है
राज्य वन प्रशिक्षण संस्थान
डाटा नहीं है
हाजीपुर
ओद्योगिक क्षेत्र
302
बहुत खराब है
कटिहार
मिर्चाईबाड़ी
319
बहुत खराब है
किशनगंज
एसडीओ ऑफिस
171
अच्छी नहीं है
मंगुराहा
वन विभाग गेस्ट हाउस
68
मोतिहारी
गंडक कॉलोनी
381
बहुत खराब है
मुंगेर
टाउन हॉल
312
बहुत खराब है
मुजफ्फरपुर
बुद्दा कॉलोनी
372
बहुत खराब है
दाउदपुर कोठी
275
खराब है
डीएम ऑफिस
डाटा नहीं है
पटना
दानापुर डीआरएम ऑफिस
370
बहुत खराब है
शिकारपुर हाई स्कूल
डाटा नहीं है
तारामंडल
402
खतरनाक है
मुरादपुर
376
बहुत खराब है
राजबंशी नगर
375
बहुत खराब है
समनपुरा
424
खतरनाक है
पूर्णिया
मरियम नगर
277
खराब है
राजगीर
डांगी टोला
332
बहुत खराब है
सहरसा
पुलिस लाइन
352
बहुत खराब है
समस्तीपुर
डीएम ऑफिस
332
बहुत खराब है
सासाराम
दादा पीर
311
बहुत खराब है
सिवान
चित्रगुप्त नगर
461
खतरनाक है
वायु गुणवत्ता सूचकांक को कई वर्गों में बांटा गया है। वर्ग के अनुसार AQI के प्रभाव को भी निर्धारित किया जाता है। आपके जिले के AQI का क्या असर होगा लिस्ट में देखें-
AQI का रेंज
हवा का हाल
स्वास्थ्य पर संभावित असर
0-50
अच्छी है
बहुत कम असर
51-100
ठीक है
संवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत
101-200
अच्छी नहीं है
फेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत
201-300
खराब है
लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर किसी को भी सांस में दिक्कत
301-400
बहुत खराब है
लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा
401-500
खतरनाक है
स्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार हैं तो ज्यादा खतरा