Wednesday , April 24 2024

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिजली विभाग की कई परियोजनाओं का किया लोकार्पण…

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना में बिजली विभाग की कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया। बिजली प्रीपेड मीटर समेत कई प्रोजेक्ट में 15 हजार से अधिक की लागत वाली परियोजनों के क्रियान्वयन को मंजूरी दी गयी। लोकार्पण के बाद बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार लोगों को आसानी से बिजली उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है। कई नए प्रोजेक्ट के जरिये बिजली उत्पादन की क्षमता भी विकसित की जा रही है। सूबे के कई जिलों में प्रीपेड मीटर लगने का काम भी शुरू हो गया है। जल्द ही सरकार परियोजना के सभी कामों को पूरा कर लेगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार महंगी बिजली खरीदने के बावजूद लोगों को सस्ते दर पर उपलब्ध कराती है ताकि लोगों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े।
विपक्ष का घेराव करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि बिजली फ्री में मिले, लोगों का बिजली बिल माफ होना चाहिए। नीतीश ने कहा कि ये सब बातें अनाप शनाप हैं इनका कोई मतलब नहीं है। सरकार जिस दर पर बिजली उपलब्ध कराती उसे पहले से ही बहुत काम रखा गया है इसलिए इस मुद्दे में कोई दम नहीं है। लोगों को भी किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है। मुख्यमंत्री ने सरकार के प्रयासों का बखान करते हुए कहा कि बिहार सरकार हर गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट पहुंचा रही है। इसमें भी सरकार व्यापक पैमाने पर पैसा खर्च कर रही है। योजना के जरिए बिजली उत्पादन पर लोड भी काम किया जा सकेगा और लोगों सुविधा भी मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष बौखला गया है और सब कुछ ठीक होने और विकास के चलते केवल अनाप शनाप मुद्दों पर ही बयानबाजी कर रहा है। इससे जनता पर कोई असर नहीं पड़ता है।  

Check Also

लोकसभा चुनाव: बरेली में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर सड़कों की धुलाई

बरेली में 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो संभावित है। यह रोड …