Saturday , January 4 2025

अमृत पुरस्कार विजेता बने उत्तराखंड के ये चार कलाकार..

संगीत नाटक अकादमी ने आजादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम) के तहत 86 कलाकारों के लिए वन-टाइम संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार की घोषणा की है। इनमें चार लोक कलाकार उत्तराखंड के हैं। अमृत पुरस्कार विजेताओं को में एक ताम्रपत्र और अंगवस्त्रत्त् के अलावा 1,00,000/- (रुपये एक लाख) रुपये की नकद राशि दी जाती है। अकादमी ने लोकसंस्कृति के योगदान के लिए उत्तराखंड के भैरव दत्त तिवारी, जगदीश ढौंडियाल और नारायण सिंह बिष्ट को यह सम्मान दिया है। जबकि, अल्मोड़ा निवासी जुगल किशोर पेटशाली को लोकसंस्कृति और समग्र योगदान के लिए पुरस्कृत किया है। इस पुरस्कार में ऐसे कलाकार शामिल हैं जिनकी उम्र 75 वर्ष से अधिक है और जिन्हें भारत के प्रदर्शन कला के क्षेत्र में अब तक अपने करियर में कोई राष्ट्रीय सम्मान नहीं मिला है। चार युवाओं को बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार संगीत नाटक अकादमी ने उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार का ऐलान कर दिया है। 40 वर्ष से कम आयु के कलाकारों को यह पुरस्कार दिया जाता है। पुरस्कृत किए लोगों में चार कलाकार उत्तराखंड के हैं। इन पुरस्कारों के लिए देश के पूर्वोत्तर राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले 19 कलाकारों का भी चुनाव किया गया है लोक संस्कृति और गायन के लिए वीरेंद्र सिंह राजपूत, लोकगायिका रेशमा शाह, पूरन सिंह और थिएटर, निर्देशन के लिए कुमार कैलाश को पुरस्कृत किया है। 40 वर्ष से कम आयु के कलाकारों को दिए जाने वाले उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार की शुरुआत प्रदर्शन कला के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट युवा प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें प्रोत्साहित करने तथा उन्हें अपने जीवन की शुरुआत में ही राष्ट्रीय पहचान दिलाने के उद्देश्य से की गई थी, ताकि वे अपने चुने हुए क्षेत्रों में अधिक प्रतिबद्धता एवं समर्पण भाव के साथ काम कर सकें। उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार में 25,000/- रुपये (पच्चीस हजार रुपये मात्र) की नकद राशि दी जाती है। युवा पुरस्कार संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष द्वारा एक विशेष समारोह में प्रदान किया जाएगा।

Check Also

उत्तराखंड में शीतकालीन चारधाम यात्रा में पहुंचे रिकाॅर्ड श्रद्धालु, बारिश-बर्फबारी के बीच पहुंच रहे भक्त

उत्तराखंड सरकार ने इस बार पहली बार शीतकालीन चारधाम यात्रा का आयोजन करवाया है। इस …