बिहार के समस्तीपुर जिले हादसा, पढ़े पूरी ख़बर
बिहार के समस्तीपुर जिले के वारिसनगर में शनिवार सुबह एक युवती बूढ़ी गंडक नदी में कूद गई। युवती को छलांग लगाते देख ऑटो चालक भी उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया। इसके बाद दोनों लापता हो गए। अब उनके डूबने की आशंका जताई जा रही है। उन्हें खोजने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस के देर से आने पर लोग आग-बबूला हो गए।
जानकारी के मुताबिक वारिसनगर शहर से सटे मथुरापुर में बूढ़ी गंडक नदी पुल से शनिवार सुबह एक युवती ने नदी में छलांग लगा दी। एक ऑटो चालक वहां से गुजर रहा था, उसने युवती को नदी में छलांग लगाते हुए देख लिया। वह तुरंत भागा और युवती को बचाने के लिए नदी में कूद गया। इसके बाद दोनों लोग नदी में लापता हो गए।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद नदी किनारे लोगों की भीड़ उमड़ गई। पुलिस को सूचना दी गई। हालांकि पुलिस घटना के दो घंटे बाद मौके पर पहुंची, जिससे लोगों में रोष उत्पन्न हो गया। नदी में कूदने वाली युवती की पहचान नहीं हो पाई है, जबकि उसे बचाने के लिए छलांग लगाने वाले ऑटो चालक की पहचान मो. सलीम के रूप में हुई है। वह मथुरापुर का ही रहने वाला बताया गया है।