Monday , September 16 2024

राजस्थान के सर्राफा मार्केट में सोना-चांदी की कीमतों में उछाल, चांदी 64 हजार प्रति किलो

राजस्थान के जयपुर के सर्राफा मार्केट में सोना-चांदी की कीमतों में उछाल आया है।  जयपुर के स्थानीय सर्राफा बाजार  में आज सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली। सोने में 400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी में 1000 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली। इस बढ़ोतरी के साथ ही सर्राफ बाजार में सोना 54 हजार और चांदी 64 हजार पार पहुंच गई है। जयपुर के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 53 हजार  650 रुपये 10 ग्राम थी। गुरुवार को सोने की कीमत बढ़कर  54, 050 रुपये 10 ग्राम हो गई है। इस तरह सोना 400 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ। सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी की कीमत में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला है। सोना-चांदी के भाव बढ़े चांदी के भाव बुधवार को 63, 300 रुपये प्रति किलो थी। गुरुवार को चांदी की कीमत  64 हजार 200 रुपये प्रति किलो हो गई है। चांदी की कीमतों में एक हजार रुपये प्रति किलो उछाल आया है। सर्राफा बाजार में गुरुवार को 22 कैरेट सोने की कीमत  51, 400 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट सोने की कीमत  44 हजार 400 रुपये प्रति 10 ग्राम और  22 कैरेट सोने की कीमत  51 हजार 400 रुपये  प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट सोने की कीमत  35 हजार  400 रुपये  प्रति 10 ग्राम रही। ऐसे करें शुद्धता की पहचान जयपुर के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट का सोना शुद्ध सोना माना जाता है। लेकिन 24 कैरेट के ज्वेलरी नहीं बनती है। आमतौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए  22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है। जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है। आपको बता दें छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को सोने के रेट जारी नहीं होते है।  

Check Also

Jio से पहले Google ने कर दी फोन स्टोरेज की टेंशन खत्म! लाया सस्ता Cloud Storage प्लान; जानें कीमत

Google One Lite Plan Price: क्या आप भी Cloud Storage पर ‘No Storage’ वाले नोटिफिकेशन …