Friday , December 20 2024

कांग्रेस नेता सुचित्रा आर्य ने सचिन पायलट को ले कर की ये मांग, जानें क्या

राजस्थान में वनमंत्री हेमाराम चौधरी के बाद कांग्रेस नेता सुचित्रा आर्य ने सचिन पायलट को सीएम बनाने की मांग की है। पूर्व विधायक सुचित्रा आर्य ने कहा कि सचिन पायलट को अब मुख्यमंत्री बना देना चाहिए, अति हो गई है। पायलट को सीएम नहीं बनाया तो पार्टी का बंटाधार हो जाएगा।  सुचित्रा आर्य ने कहा कि प्रदेश में असमंजस की स्थिति को जल्द से जल्द दूर किया जाना चाहिए। ​असमंजस के हालात को जल्द दूर नहीं किया तो स्थिति और बिगड़ सकती है। हेमाराम चौधरी का बयान आने के बाद कुछ कहना बाकी नहीं रह गया है। कांग्रेस में सचिन पायलट बड़ा चेहरा हैं। पायलट आज जहां भी जाते हैं, लाखों आदमी उनका भाषण सुनने इकट्ठा होते हैं। अब अति हो गई है। सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए। पंजाब वाली स्थिति राजस्थान में नहीं है। सचिन पायलट को सीएम बना दिया जाता है तो सरकार दोबारा बन जाएगी। पूर्व विधायक सुचित्रा आर्य ने कहा कि सचिन पायलट को सीएम नहीं बनाया तो फिर पार्टी का बंटाधार होगा। राहुल गांधी के राजस्थान में घुसने की देर है। पूरा राजस्थान राहुल के पीछे खड़ा है। राजस्थान में यात्रा को लेकर भारी उत्साह है। बागियों पर ऐक्शन लेने की मांग पूर्व विधायक सुचित्रा आर्य ने 25 सितंबर को विधायक दल की बैठक का बहिष्कार करने वाले तीनों नेताओं महेश जोशी, शांति धारीवाल और धर्मेंद्र राठौड़ के खिलाफ ऐक्शन लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। पार्टी में सकारात्मक मैसेज जाएगा। आर्य ने विधायक दल की ​बैठक का बहिष्कार करने वालों पर कार्रवाई नहीं करने पर सवाल उठाए हैं। सुचित्रा आर्य ने कहा कि 25 सितंबर को टेंट, बसें और इस्तीफों पर जबरन दस्तखत साफ बता रहे थे, अनुशासनहीनता के साथ पार्टी के विरुद्ध षड्यंत्र हुआ। सरकार में प्रमुख ओहदे पर रहते हुए पार्टी हाईकमान की अवहेलना करके अनुशासन तोड़कर दूषित परम्परा कायम करना चाहते थे। उस घटना से संगठन के नेता,कार्यकर्ता तो आहत हैं ही, पार्टी विचारधारा से सहमति रखने वाला आम वोटर भी आहत है। थम नहीं रही सियासी बयानबाजी बता दें राजस्थान में पार्टी आलाकमान की एडवाईजरी के बावजूद भी बयानबाजी का दौर जारी है। पायलट कैंप के नेता मीडिया के सामने बयानबाजी कर गहलोत सरकार के सामने असहज हालात पैदा कर रहे हैं। वनमंत्री हेमाराम चौधरी के बाद पूर्व विधायक सुचित्रा आर्य ने बयान देकर एक बार फिर गुटबाजी को हवा दे दी है। पायलट कैंप के विधायक गहलोत कैंप पर लगातार निशाना साध रहे हैं। राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से पहल बयानबाजी कर पायलट कैंप के विधायक पार्टी आलाकमान पर दबाव डालने रणनीति पर काम कर रहे हैं।

Check Also

CM पुष्कर सिंह धामी ने शुभंकर किया लॉन्च; योग और मलखंभ भी राष्ट्रीय खेलों का हिस्सा

Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami Launches Mascot 38th National Games: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह …