Wednesday , October 23 2024

बढ़ाई गई राजस्थान मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा की तिथि, जानें का कब होगा परीक्षा

राजस्थान मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा की तिथि को 21 दिन बढ़ाया गया है। अब यह परीक्षा 30 नवंबर के बजाय 21 दिसंबर को होगी। नोडल एजेंसी आरयूएचएस ने आवेदन स्क्रूटनिंग के बाद तय की नई तिथि। आरएयूएचएस के कुलपति सुधीर भंडारी ने यह जानकारी दी। कुल 1765 पदों के लिए 8 हजार 499 आवेदन आए है। दूसरी तरफ मेडिकल आॅफिसर भर्ती परीक्षा के लिए करेक्शन विंडो खोल गई है। नोडल एजेंसी आरयूएचएस प्रशासन ने आज खोल दी है। परीक्षा काॅर्डिनेटर नीरज शर्मा ने यह जानकारी दी है।  उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए अगले सात दिन तक यह करेक्शन विंडो खुली रहेगी। इस विंडो के जरिए अभ्यर्थी आवेदन की गलतियां सुधार सकेंगे।
रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से पद भर जाएंगे राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेस के इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की एज 22 साल से कम और 45 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। डिटेल्स देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। इन पदों से संबंधित शैक्षिक योग्यता देखने के लिए भी वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं।इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से पद भर जाएंगे। कितनी मिलेगी सैलरी  इन पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 56,700 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 5000 रुपए आवेदन शुल्क देना पड़ा था। एससी, एसटी कैटेगरी के लिए ये शुल्क 2500 रुपए रखी थी। शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से देने की सुविधा प्रदान की गई थी।  

Check Also

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की समीक्षा चाहती है केंद्र सरकार, टाटा ग्रुप और मध्य प्रदेश सरकार भी आए साथ

Supreme Court Mineral Royalty Judgment: खनिजों के खनन और खनिज संपदा पर टैक्स लगाने का …