जल्द NTA जारी कर सकता है NEET 2023 की परीक्षा तिथि, इस साईट पे जा कर चेक करे परीक्षा से जुड़ी अपडेट
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2023 ) की परीक्षा तिथि की घोषणा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) जल्द जारी करेगी। परीक्षा से जुड़ी सभी अपडेट पाने के लिए नीट की आधिकारिक वेबसाइट www.neet.nic.in चेक करते रहें।
अब तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक उम्मीद है कि NEET UG 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया मार्च, 2023 में शुरू हो जाएगी। NEET प्रवेश परीक्षा के जरिए आप भारत के किसी भी मेडिकल कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।
NEET UG 2023 के लिए कैसे करें आवेदन-
1. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीट की आधिकारिक वेबसाइट www.neet.nic.in (http://www.neet.nic.in/) पर जाएं।
2. होमपेज पर ओपन होने के बाद “नीट यूजी 2023 पंजीकरण लिंक” पर क्लिक करें।
3. जिसके बाद आवेदन पत्र भरें।
4. आवेदन पत्र ठीक से भरने के बाद आवेदन शुल्क जमा करें।
5. जिसके बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
इस साल, नीट की परीक्षा 17 जुलाई को हुई। जिसमें करीब 18 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा ( NEET- UG ) कुल 13 भाषाओं (असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू) में आयोजित की गई थी। अधिक जानकारी के लिए नीट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।