Thursday , January 9 2025

गाजियाबाद में बढ़ रहा डेंगू का केहर, सरकारी अस्पतालों वा निजी अस्पतालों के डेंगू वार्ड में बेड फुल

मौसम में ठंडक बढ़ने के साथ ही डेंगू का प्रकोप भी बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में प्रतिदिन 15 से 20 मरीज मिल रहे हैं। इसके कारण सरकारी अस्पतालों के डेंगू वार्ड समेत निजी अस्पतालों में बेड फुल हो गए हैं। सरकारी आंकड़ों की मानें तो जिले में अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या 600 मरीज के पास पहुंच गया है।
शहरी क्षेत्र की पॉश कॉलोनियों में डेंगू तेजी के साथ फैल रहा है। यही वजह है कि डेंगू के मरीजों की संख्या 600 तक पहुंच गई है। जिला एमएमजी अस्पताल और संयुक्त अस्पताल में बने स्वाइन फ्लू के वार्डों में डेंगू के मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। जिले के दो बड़े सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में भी तेज बुखार के मरीज 500 मरीज प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। हालांकि, सामान्य सर्दी, जुकाम और बुखार के 1000 से ज्यादा मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। इन्हें भी डेंगू की जांच कराने की सलाह दी जा रही है। एमएमजी और संयुक्त अस्पताल में 10-10 बेड के डेंगू वार्ड बने हैं, लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एमएमजी अस्पताल में डेंगू और स्वाइन फ्लू का एक ही वार्ड बना दिया गया है।

Check Also

Fog Photos: कोहरे में गायब हुआ ‘ताजमहल’, देखें दिल्ली से असम तक के हालात

  Fog Photos: पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी जबरदस्त ठंड पड़ रही है। …